Lakhimpur Violence: लखीमपुर कांड के आरोपी अंकित दास गिरफ्तार, SIT के सामने इस तरह किया सेरेंडर

लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में आरोपित पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास ने एसआइटी के सामने सेरेंडर कर लिया है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2021, 4:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखीमपुर खीरा हिंसा में आरोपित पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। अंकित दास के साथ और उनके ड्राइवर लतीफ को गिरफ्तार कर लिया गया। एसआइटी ने लखनऊ के सदर पुराना किला स्थित आवास पर सफीना नोटिस चस्पा किया था। अंकित दास ने आज एसआइटी के सामने सेरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

नोटिस चस्पा करने के साथ ही एसआईटी अंकित दास को बुधवार को लखीमपुर स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बयान दर्ज कराने का आदेश दिया। अंकित दास लखीमपुर खीरी पहुंचें, जहां उन्‍होंने एसआइटी के सामने सेरेंडर किया। अंकित दास से क्राइम ब्रांच के पुलिस लाइन स्थित दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। एसआइटी उनके ड्राइवर लतीफ से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि अंकित दास को जल्द ही सीजेएम की अदालत में पेश किया जाएगा।

बता दें कि लखीमपुर हिंसा में अब तक मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा मोनू के बाद उसके मित्र अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को एसआइटी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा केस में किसानों ने आशीष मिश्रा मोनू के साथ अज्ञात 15 लोगों को नामजद किया है।

लखीमपुर खीरी हिंसा में वायरल हुए कई वीडियो में बताया जा रहा था कि भीड़ को कुचलने वाले उस काफिले में अंकित दास भी मौजूद थे, जिसने किसानों को रौंदा। जिसके बाद एसआईटी सरगर्मी से अंकित दास की तलाश कर रही थी। 

No related posts found.