Union Budget: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले- बजट में हों अभिव्यक्ति की आज़ादी के भी कुछ प्रावधान

डीएन ब्यूरो

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र द्वारा आम बजट पेश किये जाने से ठीक पहले भाजपा सरकार पर जोरदार कटाक्ष किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय वित्त बजट पेश होने से ठीक पहले केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर जोरदार कटाक्ष किया है। अखिलेश यादव ने अपने इस कटाक्ष के जरिये हाल में कुछ पत्रकारों की  गिरफ्तारी किये जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है और तंज कसते हुए कहा है कि आम बजट में अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिये भी सरकार द्वारा कुछ प्रावधान किये जाने चाहिये।  

अखिलेश यादव ने वित्त बजट पेश किये जाने से कुछ समय पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भाजाप सरकारों को घेरा है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा “भाजपा सरकार से बस इतनी गुज़ारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मज़दूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है। देशहित मे जारी!”

गौरतलब है कि किसानों के जारी आंदोलन और दिल्ली में टैक्टर रैली के दौरान ट्विट किये जाने पर सरकार द्वारा कुछ पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं। सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबोचने और पत्रकारों के दमन को लेकर अखिलेश यादव द्वारा इससे पहले भी सवाल उठाये जाते रहे हैं। इन मुद्दों पर इस बार घिरती हुई नजर आ रही है।    
 










संबंधित समाचार