Crime in UP: शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी

शादी से मना करने पर प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को प्रताड़ित करने के मामले बहुत सुने होंगे आपने, पर उत्तर प्रदेश में ठीक इसका उल्टा हुआ है। जहां शादी के लिए मना करने पर लड़की ने लड़के के साथ ऐसा कुछ किया उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2019, 2:37 PM IST

अलीगढ़ः आपने लड़की द्वारा शादी के लिए मना करने पर लड़कों द्वारा बहुत से अपराध के मामले सुने होंगे। अलीगढ़ के एक मोहल्ले में उल्टा हुआ है। जहां लड़की ने ऐसा कुछ किया जिससे हर कोई हैरान है। 

यह भी पढ़ें: लाखों का चरस लेकर युवक हो रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़ के क्वार्सी जीवनगढ़ में गुरुवार को फैजान पुत्र जफर निवासी जीवनगढ़ गली नंबर एक ने जब अपनी प्रेमिका को शादी के लिए मना कर दिया तो प्रेमिका ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। फैजान कपड़े की दुकान में मजदूरी करता है। वो और युवती करीब डेढ़ साल से एक दूसरे के साथ थे, और शादी करना चाहते थें। पर फैजान के घरवालों ने मना कर दिया। साथ ही फैजान की मां ने अपनी कसम देते हुए लड़की से सारे संबंध तोड़ने को कहा। इसके बाद से फैजान ने युवती से बात करना बंद कर दिया, लेकिन युवती लगातार फैजान को फोन कर शादी का दबाव बनाती रही। फैजान ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच मोहल्ले की ही दुकान पर अपने दोस्त जमन के साथ सिगरेट पी रहा था। तभी युवती ने आकर तेजाब से भरी बोतल चेहरे पर उड़ेल दी और भाग निकली। 

यह भी पढ़ेंः माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे के घर छापेमारी, करोड़ों के विदेशी हथियार बरामद

उस समय फैजान का दोस्त भी उसके पास ही खड़ा था। जिसके पैर पर तेजाब के छींटे पड़ गए। दोनों को दीनदयाल अस्पताल ले गए, जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। वहां फैजान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया है। 

Published : 
  • 25 October 2019, 2:37 PM IST