रहें सावधान, यहां मिले 18 हजार से ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले

अमेरिका में 18 हजार से अधिक मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 30 August 2022, 11:16 AM IST
google-preferred

लॉस एंजेल्स: अमेरिका में 18 हजार से अधिक मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिकी केंद्र रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) ने मंगलवार को अपने नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स के बाद तेजी से बढ़ रहे टमाटर फ्लू के मामले, जानिये पूरी अपडेट

सीडीसी आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक देशभर में मंकीपॉक्स के कुल 18,100 मामले सामने आए थे। जिसमें से न्यूयॉर्क में 3124 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद कैलिफोरनिया में 3291 और फ्लोरिडा में 1739 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यहां हुई मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि, रहें सावधान

अभी तक अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले सामने आये हैं।सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने कहा हालांकि मंकीपॉक्स के मामले में अमेरिका में अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इस वायरस के प्रसार की गति अब धीमी पड़ने लगी है।(वार्ता)

Published : 
  • 30 August 2022, 11:16 AM IST

Related News

No related posts found.