चिलचिलाती धूप में रखे खुद को स्टाइलिश..

डीएन संवाददाता

गर्मी के मौसम में कूल और स्टाइलिश दिखना कौन नहीं चाहता है लेकिन अधिक गर्मी की वजह से लोग खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इस रिपोर्ट में बताए गए कुछ फैशन टिप्स को अपनाकर आप खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट

स्टालिश दिखने के लिए आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं। चाहें तो गले में हल्के रंग का स्कार्फ भी ले सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट

इस तरह ट्यूब स्कर्ट भी गर्मियों में क्लासी आउटफिट है। इसे ट्यूनिक टॉप के साथ पहनें।

हैट एंड गॉगल्स पहनें

गर्मियों में यदि आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसके लिए हैट जरूर पहनें। हैट न तो ज्यादा बड़ी हो न ही ज्यादा छोटी हो।

व्हाइट और हॉट कलर

इस मौसम में सिर से पांव तक सफेद रंग पहनने से आप बेहत स्टाइलिश और प्रभावशाली नजर आएंगी। सफेद रंग की ड्रेस के साथ नीले और फिरोजी रंगों की एक्सेसरीज खूब जंचती हैं।

व्हाइट और हॉट कलर

समर में व्हाइट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह कलर फ्रेश लुक देता है। यहीं वहज से समर फैशन में से यह कलर कभी भी बाहर नहीं होता है।








संबंधित समाचार