लॉन्ग जम्पर शैली सिंह जापान में सीको गोल्डन ग्रां प्री में तीसरे स्थान पर रहीं, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह
लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह


योकोहामा: भारत की प्रतिभाशाली युवा शैली सिंह रविवार को यहां सेको गोल्डन ग्रां प्री में महिलाओं की लंबी कूद में 6.65 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्नीस साल की शैली ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड स्तर की इस स्पर्धा के शुरुआती प्रयास में ही 6.65 मीटर की दूरी हासिल की जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ। यह हालांकि उनके व्यक्तिगत प्रयास से 11 सेंटीमीटर कम है।

वह तीसरे दौर तक शीर्ष पर चल रही थी। जर्मनी की मैरीस लुजोलो ने 6.79 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता। ऑस्ट्रेलिया की ब्रुक बुशकुएल 6.77 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहीं।

यह सीनियर स्तर पर शैली के लिए पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आउटडोर मुकाबला है।










संबंधित समाचार