

लंदन सिटी एयरपोर्ट पर द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिलने से हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद लंदन सिटी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।
लंदन: लंदन सिटी एयरपोर्ट पर द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद लंदन सिटी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जो बम मिला है वह सेकेंड वर्ल्ड वार के समय का है।
बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया और हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। यह बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास मिला है। बम की सूचना पर मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचकर उसे डिफ्यूज करने में लग गये हैं।
इस घटना के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह हवाई अड्डे की तरफ न जाये, साथ ही बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट की तरफ से आने-जाने वाली सड़को को भी बंद कर दिया गया है।
No related posts found.