मोइत्रा के मामले में विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट के मामले में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने दो सांसदों के इस्तीफे और इन्हें मंजूर करने की घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके उपरांत अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की अनुमति दी, कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने मोइत्रा से संबंधित आचार समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सूचीबद्ध होने का उल्लेख करते हुए इस पर चर्चा की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Colors of PM Modi in Lok Sabha: तस्वीरों में देखिये पीएम मोदी के लोकसभा में अलग-अलग रंग
अध्यक्ष ने कहा कि वह संबंधित विषय पर सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे, लेकिन फिलहाल प्रश्नकाल चलनें दें। लेकिन सदस्यों ने हंगामा जारी रखा।
बिरला ने कहा, ‘‘प्रश्नकाल आपका ही समय है। आप इसे जाया न करें। आपको संबंधित विषय रखे जाने के बाद इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति दी जाएगी।’’
विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Monsoon Session: कांग्रेसियों का केंद्र पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित