Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज

दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के नामांकन के बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है।

यूपी की आठ सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को 47 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

उन्होंने बताया कि अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें 47 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया। दूसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Exit mobile version