पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, फूंकी गाड़ियां और चले गोली-बम
लोकसभा चुनाव के लगभग हर चरण में हिंसा को लेकर खबरों में रहे पश्चिम बंगाल से एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार भाटपारा सीट पर विधानसभा उपचुनाव से पहले हिंसा हुई है। यहां गोलीबारी, बमबारी के बाद एक कार में आग लगा दी गई। घटना के लिए टीएमसी और भाजपा दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दिन भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज चुनाव से पहले ही हिंसा भड़क गई है। यहां गोलीबारी के बाद गाड़ियों में आग लगा दी गई है और बम फेंकने की खबर सामने आ रही है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से केवल 40 किमी दूर भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज चुनाव से पहले ही हिंसा भड़क गई थी। गोलीबारी के बाद गाड़ियों में आग लगा दी गई है और बम फेंकने की खबर है। आरोप है कि बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर फायरिंग हुई। इलाके में हुई हिंसा के दौरान दो कारों को भी जला दिया गया। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे को इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
हिंसा को बढ़ता देख स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में आरएएफ की टीम को तैनात किया गया। वहीं फायर ब्रिगेड को बुलाकर गाड़ियों में लगी आग को बुझाई गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यहां फिर से हिंसा हो सकती है।
West Bengal: BJP candidate for Diamond Harbour Lok Sabha constituency, Nilanjan Roy's car vandalised in Dongaria area of the constituency. pic.twitter.com/Ag09xHu5hZ
यह भी पढ़ें | ममता बनर्जी ने अगले रैली को किया संबोधित, लोकसभा चुनावों को लेकर कही ये बड़ी बातें, जानिये पूरा अपडेट
— ANI (@ANI) May 19, 2019
डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी कैंडिडेट निलांजन रॉय की कार पर हमला हुआ है। यहां के डोंगरिया इलाके में रॉय की कार पर हमला हुआ।
वहीं टीएमसी से बीजेपी में आए अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया कि बूथ नंबर 150/137 पर चेहरा ढककर टीएमसी की महिला कार्यकर्ता फर्जी वोट डाल रही हैं, उन्हें पहचानना मुश्किल है। उनकी आपत्ति पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
BJP MP candidate Anupam Hazra in Jadavpur: TMC goons have beaten up a BJP mandal president, a driver&attacked a car. We also rescued our 3 polling agents.TMC goons were going to carry out rigging at 52 booths. People are eager to vote for BJP but they are not allowing ppl to vote pic.twitter.com/7qlRPg73HA
— ANI (@ANI) May 19, 2019
मथुरापुर में महिला मतदाताओं ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। यहां के मोगराहाट में कई महिलाएं हाथों में डंडे लेकर सड़क पर उतरीं और बूथ पर कब्जे का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करेगी टीएमसी : ममता
वहीं, बसीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सायंतन बसु ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं। बसु का आरोप है कि 100 लोगों को वोट डालने से रोका गया है।
West Bengal: Voters hold protest outside polling station number 189 in Basirhat, allege that TMC workers are not allowing them to cast their vote. BJP MP candidate from Basirhat, Sayantan Basu says, "100 people were stopped from voting. We will take them to cast their vote." pic.twitter.com/9qoXEi8YDV
— ANI (@ANI) May 19, 2019
यह पहला मौका नहीं है जब टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बंगाल में हिंसा की खबरे आईं। इस लोकसभा चुनाव में पिछले छह चरणों में लगातार बंगाल हिंसा का केंद्र बना हुआ है।
पहले चरण में कूच विहार में झड़प हुई, दूसरे चरण में रायगंज, तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, चौथे चरण में आसनसोल, पांचवें चरण में हूगली, छठे चरण में घाटाल और सातवें चरण में बैरकपुर में बवाल हो गया।