Site icon Hindi Dynamite News

खौफनाक: यूपी में हत्या का LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, चाकुओं से गोदकर सरेआम युवक की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश में बेरहम तरीके से की गई एक हत्या का खौफनाक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति की सरेआम कई बार चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खौफनाक: यूपी में हत्या का LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, चाकुओं से गोदकर सरेआम युवक की निर्मम हत्या

लखनऊ: सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार के लाख दावों के बीच उत्तर प्रदेश में सरेआम बेरहम तरीके से की गई एक हत्या का खौफनाक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क पर खुलेआम एक व्यक्ति की कई बार चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। भरी जनता के बीच की गई इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। एक युवक रिक्शा चालक को दिन दहाड़े चाकुओं से गोद रहा है और अधिकतर लोग तामशबीन बने जनर आ रहे हैं। 

दावा है कि हत्या का यह वीडियो मुरादाबाद में थाना कटघर इलाके के गुलाबबाड़ी बाजार का है, जहां जाहिद नामक एक रिक्शा चालक को दिनदहाड़े भरे बाजार में सैकड़ों बार चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह और भी ज्यादा डरावना है कि लोग यहां तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे और पीड़ित चाकू से गुदकर दम तोड़ता रहा।   

सरेआम हुई हत्या की इस घटना से वहां हडकंप और अफरातफरी मच गई। ई रिक्शा चालक जाहिद पर एक युवक ने तेज धारदार चाक़ू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद जाहिद ने जब जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने पीछा करते हुए उस पर फिर चाकू से हमला बोल दिया और वही सड़क पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। बाद में जैसे-तैसे एक व्यक्ति ने डंडे से आरोपी के सिर पर वार किया तो आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन तब तक वह जाहिद को कई बार चाकू मार चुका था। 

जानकारी के अनुसार बाद में घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़े अचेत युवक को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भी भेज दिया लेकिन तब अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। दावा है कि आरोपी को भी मौके से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version