महराजगंज जिले की बड़ी खबर: चर्चित नामों को नहीं मिलेगा बसपा का टिकट, महराजगंज लोकसभा में BSP इस कारोबारी को बनाने जा रही है प्रत्याशी

महराजगंज लोकसभा को लेकर बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। बसपा यहाँ उम्मीदवार उतारने जा रही है। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 9:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: महराजगंज जिले की हर एक खबर का मतलब डाइनामाइट न्यूज़। 

इस वक्त आप जिले की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ने जा रहे हैं।

तमाम क़यासों के विपरीत बसपा ने महाराजगंज लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी फाइनल किया है।

इस सीट पर जिले के तीन नेताओं के नाम की चर्चा थी, ये वे नेता हैं जिन्हें सपा और कांग्रेस से मौक़ा नहीं मिला। इनको काफ़ी भाग दौड़ के बाद भी बसपा ने टिकट देने से मना कर दिया है।

अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौसमे आलम को बसपा अपना उम्मीदवार बनाने जा रही है।

मौसमे आलम

आज इन्होंने बसपा नेतृत्व से मुलाक़ात की है। अब इनके नाम का सिर्फ़ ऐलान होना बाक़ी है। 

ये पनियरा विधान सभा के ग्राम मिठौरा के निवासी है।

इनका असम में बिल्डिंग कॉंट्रैक्ट और कोयला के क्षेत्र में कारोबार है। इनका पनियरा क्षेत्र में भट्ठे का कारोबार भी है।

मौसमे आलम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि असम में उनका चायपत्ती का भी कारोबार हैं और इन दिनों उनका समूह एक फ़िल्म का भी निर्माण कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के महराजगंज संवाददाता जब इनके पैतृक घर पहुँचे तो पता चला कि आलम ने पनियरा विधानसभा से 2022 में निर्दलीय पर्चा भरा था लेकिन अंत समय में ख़ारिज हो गया था जिससे ये चुनाव नहीं लड़ पाये थे।