दिल्ली के अलीपुर में तेंदुए का शावक मृत मिला, दुर्घटना की आशंका

डीएन ब्यूरो

उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके अलीपुर में खाटूश्याम मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार तड़के तेंदुए का एक शावक मृत मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अलीपुर में तेंदुए का शावक मृत मिला
अलीपुर में तेंदुए का शावक मृत मिला


नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके अलीपुर में खाटूश्याम मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार तड़के तेंदुए का एक शावक मृत मिला है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब चार बजे इसकी सूचना मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो वहां उसे शावक का शव मिला। अधिकारी ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने बताया कि आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।

एक हफ्ते पहले, दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया था और वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए थे।

वन अधिकारियों ने बताया कि चूंकि जाल में कोई जानवर नहीं फंसा इसीलिए उन्हें लगा कि तेंदुआ अरावली के जंगलों में वापस चला गया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी जांच करेंगे कि क्या यह वही तेंदुआ है जिसे दक्षिणी दिल्ली में देखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने दो दिन पहले अलीपुर के मुखमेलपुर गांव में एक तेंदुए को देखा था।

हालांकि, दिल्ली वन विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तेंदुए के असोला से अलीपुर की ओर जाने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि दोनों स्थानों को जोड़ने वाला कोई गलियारा या वन क्षेत्र नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना के अनुसार...तेंदुआ उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में मिला है। तेंदुए के असोला से वहां तक जाने की कोई भी संभावना नहीं है...।’’










संबंधित समाचार