Site icon Hindi Dynamite News

Land dispute in Ayodhya: अयोध्या में किसानों ने लोढ़ा ग्रुप पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

यूपी के अय़ोध्या में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर किसान और लोढ़ा ग्रुप आमने- सामने आ गए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Land dispute in Ayodhya: अयोध्या में किसानों ने लोढ़ा ग्रुप पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

अयोध्या: जनपद के माझा बरेहटा में जमीन को लेकर लोढ़ा ग्रुप और स्थानीय किसान आमने-सामने हो गए है। किसानों ने समाजवादी पार्टी सरकार में राज्यमंत्री रहे पवन पांडे के साथ प्रेसवार्ता की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसानों की तरफ से समाजवादी पार्टी ने मोर्चा संभाला। प्रेस वार्ता का दौरान तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने लोढ़ा ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए है। 

पवन पांडे ने कहा कि जमीन लेने के बाद भी स्थानीय किसानों को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर परेशान कर रहे हैं। वे बची हुई जमीन को भी कब्जे का प्रयास कर रहे। 

उन्होंने बताया कि दिल्ली के चिकित्सक सुखदीप सिंह ने अपनी पत्नी के नाम पर जमीन ली उनके बगल एक पाण्डेय परिवार ने जमीन ली दोनों पर बाउंडी हो गई। एक महीने बाद लोढ़ा ग्रुप के लोगों ने बुलडोजर से पूरी बाउंडी गिरी दिया। पीड़ित परिवार अधिकारियों के यहां दौड़ता रहा कोई सुनवाई नही हुई। बाद में दोनों परिवारों ने न्यायालय की शरण गए। 

उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है अयोध्या हार गए । यही हाल रहा तो बीजेपी हार का मुंह देखेगी।

इस दौरान पवन पांडे ने चेतावनी दी कि किसानों के हक के लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे। अब प्रदेश सरकार बताएं किसानों के लिए क्या कर रही है, किसानों की जमीन दिलाना सरकार की परीक्षा है अगर सरकार ईमानदार तो किसानों की जमीन बचाए नहीं तो सरकार भ्रष्ट समझी जाएगी।

किसानों ने कहा कि लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर धमकी दे रहे कि माझा बरेहटा में लोढ़ा ग्रुप ने जमीन ले रखी है। उस जमीन के आसपास और जमीन लेने का लोढ़ा ग्रुप प्रयास कर रहा है।

लोढ़ा ग्रुप का पक्ष

हालांकि किसानों के इन आरोपों पर लोढ़ा ग्रुप का पक्ष भी सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ को भेजे एक ईमेल में लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने कहा कि उनका अयोध्या में किसी तरह का लैंड डिसप्यूट (भूमि विवाद) नहीं है। लोढ़ा ग्रुप का अयोध्या और गोवा में कोई प्रोजेक्ट भी नहीं है। 

लोढ़ा ग्रुप का कहना है कि किसानों द्वारा जिस निर्माण कंपनी की बात की जा रही है संभवत: वह हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) हो सकता है, जिसका लोढ़ा ग्रुप से न तो कोई लेना-देना है और न ही ये ग्रुप लोढ़ा समूह से संबद्ध है। 

Exit mobile version