Fodder scam: लालू यादव को जेल से बाहर आने के लिए करना होगा अभी और इंतजार, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल दुमका कोषागार मामले में लालू की ओर से दाखिल की गई जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज टल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब होगी इसकी अगली सुनवाई।

Updated : 27 November 2020, 3:02 PM IST
google-preferred

रांची: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल दुमका कोषागार मामले में लालू की ओर से दाखिल की गई जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज टल गई है।

इसकी अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर

अब झारखंड हाईकोर्ट में अब इसकी अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर तय की गई हैं। यदि इस मामले में लालू प्रसाद को जमानत हो जाती तो वे जेल से बाहर आ जातें । बता दें कि चारा घोटाले के 4 मामलों में से 3 में जमानत लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल चुकी है।

सुनवाई शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने कहीं थी ये बात

वहीं दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा हुई थी। इस मामले पर लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी। वहीं सुनवाई शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने कहा था कि अदालत का जो फैसला आएगा मंजूर वह मंजूर होगा। 

Published : 
  • 27 November 2020, 3:02 PM IST

Related News

No related posts found.