Kumkum Bhagya की इस अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, टीवी जगत में शोक की लहर

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी इस टीवी एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद टीवी जगत में शोक की लहर छा गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2020, 10:43 AM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी एक्ट्रेस जरीना रोशन खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद टीवी जगत में शोक की लहर छा गई है।

 जरीना रोशन खान

कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुआ है। वो 54 साल की थीं। बता दें कि सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में उन्होंने इंदू सूरी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

 जरीना रोशन खान

टीवी स्टार्स ने जताया दुख

उनके निधन के बाद टीवी स्टार्स दुख जता रहे हैं तो वहीं एक्टर शब्बीर आहलूवालिया ने जरीना रोशन खान के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर दुख जताया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'ये चांद सा रोशन चेहरा।' इस फोटो में वह उन्हें किस करते दिखाई दे रहे हैंं। एक्ट्रेस सृति झा ने सोशल मीडिया पर वीडियो और उनके साथ तस्वीर शेयर कर दुःख जाहिर किया है। 

No related posts found.