

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब तीन माह बाद एक बार फिर कोरोना से संक्रमित एक मरीज पाया गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी पुष्टि की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब तीन माह बाद एक बार फिर कोरोना से संक्रमित एक मरीज पाया गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी पुष्टि की।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मंगलवार रात को बताया कि 652 नमूनों की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ के अनुसार सैंपल जिनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भेज दिया गया है। सीएमओ का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।
डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार फिलहाल कोरोना के मरीज की हालत खतरे से बाहर है और मरीज का उनके घर पर ही पृथकवास में उपचार चल रहा है।
इससे पहले मेरठ में पिछले वर्ष आठ दिसम्बर को कोरोना का एक मरीज मिला था, जिसको 13 दिसम्बर को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया था।
No related posts found.