Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in Maharajganj: राशन लेने गए ग्रामीण से कोटेदार ने की मारपीट,पीड़ित ने सुनाया अपना हाल

कुछ दिनों पहले राशन लेने गए ग्रामीण से कोटेदार द्वारा मार पीट के मामले में आरोपी कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जारी कर दी गई है। इस दौरान पीड़ित का बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा हाल पीड़ित की जुबानी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in Maharajganj: राशन लेने गए ग्रामीण से कोटेदार ने की मारपीट,पीड़ित ने सुनाया अपना हाल

महराजगंजः कुछ दिनों पहले ही राशन में दलाली को लेकर एक ग्रामीण और कोटेदार के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें कोटेदार ने ग्रामीण को मारा पीटा था। मामले की सूचना पुलिस थाने में दे दी गई है। इस दौरान पीड़ित का बयान सामने आया है, जिसमें उसने सारी घटना के बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें: भूखमरी के कारण मजदूरों ने पकड़ा पलायन का रास्ता, साइकिल से तय किया 550 किलोमीटर का सफर  

बीते दिनों सदर कोतवाली के लखिमा थरुआ गांव में राशन लेने गए अर्जुन प्रजापति को कोटेदार भगवंत पटेल द्वारा लड़कों के साथ मार पीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हम लोग राशन लेने गए थे तो राशन कम दिया गया था। शिकायत करने पर मारने पीटने और गाली गलौज करने लगे।

यह भी पढ़ें: फर्जी पास लगा कर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच, दी सख्त हिदायत

पीड़ित के परिजन

मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने पीड़ित अर्जुन प्रजापति के तहरीर पर 323, 504 के तहत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में कोटेदार भगवंत पटेल ने कहा कि मार पीट का आरोप गलत है, वह एक बार राशन ले चुके थे और दूसरी बार राशन मांग रहे थे। मना करने पर गाली गलौच की और मार पीट पर आमादा हो गए।

Exit mobile version