पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे बड़ी खबर: रुझानों में ममता बनर्जी ने पाया बहुमत
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है। विधान सभा चुनाव के लिये जारी मतगणना के रूझानों में ममता बनर्जी को बहुमत मिलता दिख रहा है। यदि यहीं ट्रेंड बरकरार रहा तो ममता फिर बंगाल की सत्ता पर काबिज हो सकतीं हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोलकोता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये जारी मतगणना के बीच बड़ी खबर आ रही है। मतगणना के रूझानों में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है। यदि यही ट्रेंड बरकरार रहा तो ममता बनर्जी फिर से बंगाल की सत्ता पर काबिज हो सकती हैं। लेकिन दूसरी तरफ नंदीग्राम से आ रहे परिणाम ममता बनर्जी के लिये चिंताजक है।
हालांकि बंगाल में विधान सभा चुनाव के लिये अभी मतगणना जारी है और अंतिम परिणामों के लिये अभी और वक्त लग सकता है। लेकिन अभी तक प्राप्त रुझानों में ममता बनर्जी की त्रिणमूल कांग्रेस उसकी मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा से काफी आगे है।
यह भी पढ़ें |
बंगाल में बंपर लीड के साथ TMC की विजयी हैट्रिक, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी BJP, ममता के घर जश्न का माहौल
#WestBengalElections
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 2, 2021
Total: 292
TMC: 189
BJP: 98
Left+: 5
others: 0#ResultswithDynamiteNews#ElectionResult
अभी तक मिले रुझानों में 150 से अधिक सीटों पर त्रिणमूल कांग्रेस बढ़त बननाये हुए है जबकि भाजपा 116 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में टीएमसी की सीटें लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि अंतिम परिणामों के लिये अभी और समय लगेगा। अभी कई चरण की काउंटिंग बाकी है।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिंज होंगी ममता
हालांकि बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम से आ रहे रूझान ममता बनर्जी को परेशानी में डालने वाले हैं। यहां ममता के सहयोगी रहे और इस बार सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं। यहां तीन चरण की काउंटिंग हो चुकी है और अब तक शुभेंदु अधिकारी बढ़त बनाये हुए हैं।
शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से लगभग 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं लेकिन यहां भी अभी वोटों की गिनती जारी है और अंतिम परिणाम के लिये अभी और वक्त लगेगा।