West Bengal Elections: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये 5वें चरण का मतदान जारी, TMC-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये आज राज्य में पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही है। जानिये ताजा अपेडट

मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिये अपनी बारी का इंतजार करते वोटर्स
मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिये अपनी बारी का इंतजार करते वोटर्स


कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये आज राज्य में पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही है। पिछले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा और तनाव को देखते हुए आज यहां कड़ी सुरक्षा व्यस्था की गई है। हर बूथ से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है।

पश्चिम बंगाल चुनाव में आज पांचवें चरण के लिये राज्य की 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और टीएमसी के उम्मीदवारों में माना जा रहा है। 

जारी वोटिंग के बीच बीजेपी ने टीएमसी पर अपने एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि बर्दमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई। दोनों को घायल हालत में बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज जिन जिलों और सीटों पर वोटिंग हो रही हैं, उनमें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग मुख्य रूप से शामिल हैं।

इन जिलों में जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों, नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है।

 अब तक कई प्रमुख नेता भी वोटिंग कर चुके हैं। टीएमसी नेता मदन मित्रा ने विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर 24 परगना ज़िले के कमरहटी में मतदान किया। सिलीगुड़ी के बूथ नंबर 173 में पश्चिम बंगाल के मंत्री गौतम देब ने मतदान किया।










संबंधित समाचार