सौरव गांगुली ने कोच, शिक्षकों के लिये लॉन्च किया ये ऐप, जानिये इसकी खास बातें

सौरव गांगुली ने गुरुवार को ‘क्लासप्लस’ नामक ऐप लॉन्च किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2022, 5:09 PM IST
google-preferred

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को 'क्लासप्लस' नामक ऐप लॉन्च किया।

क्लासप्लस एक एजुकेशन-टेक स्टार्टअप है जिसकी मदद से शिक्षक और कौशल-आधारित कंटेंट क्रियेटर्स अपने स्वयं के ब्रांडेड ऐप्स के साथ धन अर्जित कर सकेंगे।सौरव गांगुली ने ऐप लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा आईपीएल ने हमें कई बेहतरीन खिलाड़ी दिये लेकिन जो चीज़ मुझे प्रेरित करती है वह ये कि इन खिलाड़ियों के कोच इनकी सफ़लता के लिये खून पसीना एक कर देते हैं। सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि अकादमिक, फुटबॉल, संगीत जैसे क्षेत्रों के लिये भी यह सच है।

उन्होंने कहा  हम हमेशा से अभिनेताओं, खिलाड़ियों और सफ़ल व्यावसायियों का महिमामंडन करते आ रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि हम असली नायकों, कोच और शिक्षकों का महिमामंडन करें।

गांगुली ने कहा मैं सभी शिक्षकों और कोच के लिये कुछ करना चाहता हूं। आज से मैं उनका समर्थन करने के लिये उनके ट्रेडमार्क राजदूत (ब्रांड अंबैसडर) के रूप में काम करूंगा। मेरे लक्ष्य में मेरी सहायता करने के लिये मैं क्लासप्लस का आभारी हूं।"उल्लेखनीय है कि गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वह "अपने जीवन में कुछ नया शुरू करने जा रहे हैं

जिसके बाद यह अटकलें लगायी जा रही थीं कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर राजनीति का रुख़ करेंगे।इसके कुछ घंटों बाद बुधवार शाम को गांगुली ने बयान जारी कर कहा था कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा नहीं दे रहे बल्कि एक एजुकेशन ऐप लॉन्च कर रहे हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 2 June 2022, 5:09 PM IST

Related News

No related posts found.