समान नागरिक संहिता को लेकर जानिये क्या बोले केन्द्रीय मंत्री, पढ़िये पूरा बयान

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समाज के कुछ तबकों की तुष्टि के बजाय सभी को संतुष्ट करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 June 2023, 6:45 PM IST
google-preferred

पटना: केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समाज के कुछ तबकों की तुष्टि के बजाय सभी को संतुष्ट करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आशा जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-नीत सरकार जल्दी समान नागरिक संहिता लाएगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का संदर्भ देते हुए चौबे ने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने बेहद सटीक शब्दों में कहा है, समान नागरिक संहिता से ‘तुष्टीकरण’ के स्थान पर ‘संतुष्टीकरण’ आएगा।’’

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता समाज के सभी तबकों को संतुष्ट करेगा, क्योंकि सभी शांति से मिलजुल कर रहना और प्रगति करना चाहते हैं।’’

उन्होंने समाज का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने और उसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के विपक्षी दलों के दावों को भी खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सिर्फ विपक्ष होने के नाते इसका विरोध कर रहे हैं।’’

बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चौबे ने केन्द्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करने को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन पर निशाना साधा।

चौबे ने आरोप लगाया, ‘‘पहले वे अभी तक मिली धनराशि का उचित व्यय करने की क्षमता का प्रदर्शन करें। लूट में शामिल होकर सहायता की आशा नहीं कर सकते हैं।’’

लखीसराय में रैली के लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के तय दौरे के संबंध में किये गये सवाल पर चौबे ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ऐसी है, जहां बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का प्रयास शीर्ष नेता भी करते हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ चुनावी साल में सक्रिय होते हैं।’’

शाह की रैली के लिए लखीसराय के चयन के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने कहा, ‘‘वे (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू) तभी तक लोगों की नजरों में थे, जबतक हमारे साथ थे। अब उनके पास कोई गढ़ नहीं है। वहीं, दूसरी ओर पूरा बिहार भाजपा का गढ़ है।’’

गौरतलब है कि लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद हैं।

Published : 
  • 29 June 2023, 6:45 PM IST

Related News

No related posts found.