Site icon Hindi Dynamite News

जानिये पोंडा शहर के विकस को लेकर क्या बोले पर्यटन मंत्री

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कई प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पोंडा तालुका को ‘दक्षिण काशी’ की अवधारणा को बढ़ावा देने वाले परिपथ के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये पोंडा शहर के विकस को लेकर क्या बोले पर्यटन मंत्री

पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कई प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पोंडा तालुका को ‘दक्षिण काशी’ की अवधारणा को बढ़ावा देने वाले परिपथ के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा।

पोंडा में डाइनामाइट न्यूज़ से खुंटे ने कहा कि उनका विभाग ‘दक्षिण काशी’ की अवधारणा को रेखांकित करके आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है क्योंकि पोंडा शहर में पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण कई मंदिर हैं।

‘दक्षिण काशी’ एक तीर्थ परिपथ है जो विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों और मंदिरों को कवर करता है। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन विभाग के दक्षिण काशी परिपथ में पोंडा शहर, पोंडा के आसपास के मंदिर और प्रसिद्ध तांबडी सुरला मंदिर शामिल होंगे।’’

खुंटे ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग के एक महत्वपूर्ण खंड के रूप में आध्यात्मिक और कल्याण पर्यटन को महत्व दे रही है।

Exit mobile version