

चीन के बाद दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना से जुड़ी किस चीज को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है..
नई दिल्लीः चीन में फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में दहशत फैलाई हुई है। कोरोना वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस से जुड़े मामले देखने को मिले है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus Symptoms- कोरोना वायरस के ये हैं लक्षण, ऐसे बच सकते हैं आप
इस बीच लोग अपनी सुरक्षा के लिए कोरोना से जुड़ी कई चीजों को गूगल पर सर्च कर रहे हैं। जब हमने गूगल सर्च ट्रेंड में देखा तो, पता चला की लोग सबसे ज्यादा coronavirus update को सर्च कर रहे हैं, जिससे उन्हें दुनिया में कोरोना से जुड़ी हर जानकारी मिल सके। इसके बाद coronavirus in india को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर coronavirus symptoms को सर्च किया जा रहा है। जिससे लोग अपने परिजनों और खुद में सही समय पर कोरोना वायरस के लक्षणों को पहचान सकें और सही समय पर बचाव कर सकें।
यह भी पढ़ेंः Corona Outbreak- भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2 मौत
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 84 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये चार हजार से अधिक लोगों का पता लगा लिया गया है जिन्हें निगरानी में रखा जा रहा है।
No related posts found.