ईएसआईसी अस्पताल से अगवा शिशु को बरामद, महिला गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल से करीब सप्ताह भर पहले अगवा किए गए नवजात शिशु को पुलिस ने बुधवार को देर रात बरामद कर लिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अगवा शिशु को बरामद महिला गिरफ्तार
अगवा शिशु को बरामद महिला गिरफ्तार


नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल से करीब सप्ताह भर पहले अगवा किए गए नवजात शिशु को पुलिस ने बुधवार को देर रात बरामद कर लिया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली इशरत 25 मई को सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि इशरत ने एक बच्चे को जन्म दिया था और इसके बाद एक महिला 26 मई की तड़के उनके बच्चे को अगवा करके अस्पताल से ले गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गहन जांच के बाद बुधवार की देर रात पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाली रानी नामक महिला को भंगेल गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से शिशु को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नवजात शिशु को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी महिला रानी ईएसआईसी अस्पताल में इलाज कराने आती थी और उसका पूर्व में दो बार गर्भपात हो चुका है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी महिला के अनुसार, उसके ससुराल के लोग बच्चा न होने के कारण उसे प्रताड़ित कर रहे थे और इस वजह से उसने शिशु को अगवा कर लिया ताकि वह उसे अपना बच्चा बताकर ससुराल वालों को दे सके।










संबंधित समाचार