

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ‘भूल-भूलैया’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ‘भूल-भूलैया’ के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे अर्जुन रामपाल
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल-भूलैया का सीक्वल ‘भूल-भूलैया- 2 ’बनाया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वाला किरदार कार्तिक आर्यन निभाएंगे। फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। यह फिल्म प्री-प्रोडेक्शन स्टेज पर है।
Teri Aankhein Bhool Bhulaiyaa
Baatein hai Bhool Bhulaiyaa ?#BhoolBhulaiyaa2 ?✌??? pic.twitter.com/RivWDiDf8G— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है। फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं। फिल्म कबीर सिंह में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली कियारा आडवाणी के सितारे बुलंदियों पर हैं। इस फिल्म के अलावा कियारा के पास तीन और फिल्में हैं। कियारा ,अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और गुड न्यूड में नजर आएंगी। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘शेरशाह’ में भी दिखेंगी। (वार्ता)
No related posts found.