Site icon Hindi Dynamite News

खाटू श्याम मंदिर: कमेटी में मंत्री पद पर नियुक्त किए गए महाराज मानवेंद्र सिंह चौहान

श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू राजस्थान के चुनाव में प्रताप सिंह चौहान जहां इस बार फिर से अध्यक्ष चुने गए तो वहीं महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान मंत्री पद पर नियुक्त किये गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खाटू श्याम मंदिर: कमेटी में मंत्री पद पर नियुक्त किए गए महाराज मानवेंद्र सिंह चौहान

नई दिल्ली: श्री श्याम मंदिर कमेटी (Khatu Shayam Temple) खाटू राजस्थान (Rajasthan) के चुनाव में प्रताप सिंह चौहान (Pratap Singh Chauhan) जहां इस बार फिर से अध्यक्ष चुने गए तो वहीं महाराज मानवेन्द्र सिंह चौहान (Maharaj Manvendra Singh) मंत्री पद पर नियुक्त किये गए हैं। 

कालू सिंह चौहान बने कोषाध्यक्ष

कोषाध्यक्ष के रूप में कालू सिंह चौहान का चयन किया गया है। विदित रहे कि पूरे देश अपितु दुनिया में राजस्थान प्रदेश के खाटू श्याम में स्थापित बाबा खाटू वाले श्याम जी के भव्य मंदिर के संचालन एवं देखरेख हेतु श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के माध्यम से जहां पूरे मंदिर की व्यवस्था को संचालित किया जाता है तो वहीं विधिवत इस कमेटी के चुनाव के भी संपन्न होते हैं।

ज्ञात रहे कि नवनियुक्त मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. विक्रम सिंह चौहान के पुत्र है। इसके साथ ही गोपाल सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह चौहान और राजवेंद्र सिंह को कमेटी के ट्रस्टी के रूप में चुना गया है। 

श्याम प्रेमियों में हर्ष की लहर

मानवेंद्र सिंह चौहान को मंत्री पद पर नियुक्त किए जाने पर देश की राजधानी दिल्ली के श्याम प्रेमियों में प्रसन्नता की लहर देखी जा रही है। श्याम प्रेमी मनीष चौहान, नांगल राया, दिल्ली  ने कहा है कि परम पूज्य महाराज जी का दिल्ली वासियों से सदैव लगाव रहा है एवं वे समय-समय पर राजधानी के विभिन्न इलाकों में आकर यहां श्याम प्रेमियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहते हैं, एवं यह हम सबके लिए एक गौरवशाली अवसर है जब महाराज जी को खाटू श्याम मंदिर की इस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

Exit mobile version