ऑनलाइन बाल यौन शोषण से निपटने की केरल पुलिस की पहल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिले: यूएस अधिकारी

अमेरिकी विदेश विभाग के आईएनएल ब्यूरो के वैश्विक नीति और कार्यक्रम प्रभाग प्रमुख रॉबर्ट लेवेंथल ने शनिवार को कहा कि केरल में ऑनलाइन बाल यौन शोषण की घटना से निपटने के लिए बनाई गई एक समर्पित पुलिस इकाई एक मॉडल के रूप में काम करती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 October 2023, 11:25 AM IST
google-preferred

कोच्चि:  अमेरिकी विदेश विभाग के आईएनएल ब्यूरो के वैश्विक नीति और कार्यक्रम प्रभाग प्रमुख रॉबर्ट लेवेंथल ने शनिवार को कहा कि केरल में ऑनलाइन बाल यौन शोषण की घटना से निपटने के लिए बनाई गई एक समर्पित पुलिस इकाई एक मॉडल के रूप में काम करती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोच्चि में केरल पुलिस द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय हैकिंग और साइबर सुरक्षा सम्मेलन कॉकॉन में बच्चों के साथ ऑनलाइन होने वाले यौन शोषण से निपटने से संबंधित एक सत्र को संबोधित करते हुए लेवेंथल ने कहा कि जागरूकता बढ़ाना और मजबूत क्रियान्वयन प्रणाली बाल यौन शोषण की ऑनलाइन घटनाओं को रोकने और पीड़ितों के लिए न्याय को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली उपकरण है।

उन्होंने हितधारकों से बाल यौन शोषण और दुर्व्यवहार का मुकाबला करने तथा उसे रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को आधुनिक बनाने और मजबूत करने का आग्रह किया।

 

Published : 
  • 8 October 2023, 11:25 AM IST

Related News

No related posts found.