केरल पुलिस की अपराध शाखा करेगी निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की मौत की जांच

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार ने एक छात्रा की कथित आत्महत्या के बाद निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति के बीच बुधवार को हस्तक्षेप करते हुए मामले की जांच अपराध शाखा से कराने की घोषणा की।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


कोट्टायम: केरल सरकार ने एक छात्रा की कथित आत्महत्या के बाद निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति के बीच बुधवार को हस्तक्षेप करते हुए मामले की जांच अपराध शाखा से कराने की घोषणा की।

उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिन्दू और सहकारिता एवं पंजीयन मंत्री वी. एन. वसावन के साथ कॉलेज छात्रों के प्रतिनिधियों, संस्थान के प्रबंधन और अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की बैठक के बाद मामले की जांच अपराध शाखा से कराने का फैसला लिया गया।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बिन्दू ने कहा कि कई फैसले लिए गए और उनमें प्राथमिक फैसला छात्रा श्रद्धा सतीश की मौत की जांच अपराध शाखा से कराने का है।

मंत्री ने कहा, ‘‘कोई भी कार्रवाई अपराध शाखा की जांच पर आधारित होगी।’’

पीड़ित परिवार ने मामले की जांच अपराध शाखा से कराने का स्वागत किया है। साथ ही परिवार ने कहा कि अगर समुचित जांच नहीं होती है तो वे जांच का अनुरोध लेकर अदालत जाएंगे।

 










संबंधित समाचार