केरल: कोवलम समुद्री तट को नया रूप देने के लिए सरकार ने 93 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार ने विश्व प्रसिद्ध कोवलम समुद्र तट और इसके आस-पास के तटों को नया रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को 93 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी, जिसके तहत अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

कोवलम समुद्री तट
कोवलम समुद्री तट


तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने विश्व प्रसिद्ध कोवलम समुद्र तट और इसके आस-पास के तटों को नया रूप देने के लिए बृहस्पतिवार को 93 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी, जिसके तहत अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 93 करोड़ रुपये की ‘‘कोवलम और निकटवर्ती समुद्र तटों के विकास’’ की परियोजना को मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें | Bird Flu Havoc: देश के इस राज्य में सामने आया बर्ड फ्लू का कहर, अब तक 1800 मुर्गियों की मौत

मुख्यमंत्री कार्यायल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से के सबसे अहम समुद्री तटों में शामिल कोवलम और इसके निकटवर्ती अन्य समुद्री तटों को नया रूप देने तथा वहां तटीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी गई है।

इस परियोजना के तहत बुनियादी ढांचा और परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, उद्यानों का नवीनीकरण किया जाएगा और अन्य कार्य किए जाएंगे। यह परियोजना दो चरणों में लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें | एआई कैमरा प्रोजेक्ट पर आरोपों पर केरल सरकार का बड़ा बयान, कही ये बात

 










संबंधित समाचार