टाइगर, रणवीर के साथ जोड़ी जमाना चाहती है कैटरीना

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ, टाइगर श्राफ और रणवीर सिंह के साथ जोड़ी जमाना चाहती है।

Updated : 3 June 2019, 12:56 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ, टाइगर श्राफ और रणवीर सिंह के साथ जोड़ी जमाना चाहती है। कैटरीना कैफ ने अपने करियर के दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इन सभी कलाकारों के साथ कैटरीना की जोड़ी भी खूब जमी और कई हिट फिल्में उन्होंने इन सितारों के साथ दी हैं।

कैटरीना युवा हीरो के साथ भी काम करना चाहती हैं। रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वे फिल्में कर चुकी हैं। अब वह टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ भी फिल्में करना चाहती हैं। कैटरीना ने नेहा धूपिया के चैट शो में यह बात कही है।

कैटरीना की जोड़ी टाइगर और रणवीर सिंह में से किसके साथ ज्यादा जमेगी? इस पर उन्होंने कहा कि उनकी जोड़ी दोनों के साथ ही अच्‍छी लगेगी। उन्होंने कहा कि वे टाइगर के साथ एक एक्शन फिल्म करना चाहती हैं जिसमें धांसू एक्शन हो।

दूसरी ओर वे रणवीर के साथ कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं जिसमें खूब सारी मस्ती और पागलपन हो। कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 05 जून को रिलीज हो रही है और सलमान के साथ वे नजर आएंगी।  (वार्ता) 

Published : 
  • 3 June 2019, 12:56 PM IST

Related News

No related posts found.