Kashmir Snowfall: कश्मीर ने ओढ़ी सफेद चादर, देखिये बर्फवारी के खूबसूरत नज़ारे

अगर धरती पर किसी जगह को स्वर्ग कहा जाता है तो वह जगह है कश्मीर (Kashmir)। अब कश्मीर में सीजन की पहली बर्फ (Snowfall) पड़ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर।

Updated : 12 December 2024, 5:10 PM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: धरती पर अगर स्वर्ग है तो बस यहीं है। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा कहेंगे तो हम गलत नहीं होंगे। ये तस्वीरें कश्मीर की हैं जहां पर सीजन की पहली बर्फ पड़ गई है।

स्नोफॉल के समय कश्मीर का नज़ारा देखते ही बनता हैं। वादियां आज देखते ही देखते बर्फ से ढ़क गईं। 

बर्फ से ढ़की कश्मीर की वादियां

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम में गाड़ियां हों, पेड़ हों या फिर घर हो, सब पर बर्फ की चादर चढ़ गई है। रास्तों पर भी खूब बर्फ जम गई हैं। मौसम ट्रैवल प्रेमियों के लिए एक दम परफेक्ट हो गया है। अब अगर आप स्नोफॉल देखने का मन बना रहे हैं तो कश्मीर जाना सबसे बेस्ट साबित होगा। 

कितनी पड़ गई बर्फ?

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री, गुलमर्ग में -5.2 डिग्री, और जोजिला में -19 डिग्री तक पहुंच गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा बर्फ सिंथन टॉप पर 13 से 15 इंच बर्फ जम गई है। वहीं जोजिला दर्रा में 12 इंच, पीर की गली में 10-12 इंच, सोनमर्ग में 10 इंच, और गुलमर्ग में 3 इंच बर्फ पड़ गई है।

बर्फवारी से कड़ाके की ठंड

कश्मीर में कहां घूमने जाएं?

अगर आप कश्मीर में घूमने जाने का प्लान बनाएं तो आप श्रीनगर, लिद्दर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, अमरनाथ गुफा, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

Published : 
  • 12 December 2024, 5:10 PM IST

Related News

No related posts found.