कासगंज में महिला वकील की हत्या, महराजगंज के अधिवक्ताओं में आक्रोश

कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या को लेकर जनपद के अधिवक्ताओं में भयंकर आक्रोश फैला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज संवाददाता पर पूरी खबर

Updated : 6 September 2024, 6:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में महिला अधिक्क्ता (female Lawyer) मोहनी तोमर (Mohini Tomar) का जघन्य बर्बर तरीके से अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या (Murder) किये गये हत्या के विरोध (Protest) में हत्यारो को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने कि मांग को लेकर जनपद भर के अधिवक्ताओं (Lawyers) में भयंकर आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बार एशोशिएसन (Collectorate Bar Association) के अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर मोहनी तोमर के परिवार को शासन से कम से कम 50 लाख सहायता धनराशि दिलाने की मांग करते हुए विरोध व्यक्त किए।

हत्यारों को कड़ी सजा की मांग 

इसके अलावा कलेक्ट्रेट बार एशोशिएसन ने अपनी मांग पत्र जनपद के अपर जिला अधिकारी डॉ0 पंकज वर्मा को सौपते हुए उत्तर प्रदेश शासन व सरकार से मांग किया गया की कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या करने वाले हत्यारों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर दण्डित कराया जाय एवं मृत अधिवक्ता मोहनी तोमर के परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।

Published : 
  • 6 September 2024, 6:24 PM IST