कर्नाटक के मंत्री ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर अधिकारियों को चेताया

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री और उडुपी जिले की प्रभारी लक्ष्मी हेब्बलकर ने सोमवार को कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2023, 9:28 PM IST
google-preferred

मेंगलुरु: कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास मंत्री और उडुपी जिले की प्रभारी लक्ष्मी हेब्बलकर ने सोमवार को कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उडुपी में अधिकारियों की एक जिला-स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने काम में अनुशासनहीनता के प्रति उन्हें आगाह भी किया।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने वाली नई सरकार के साथ, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सरकार के जन-समर्थक कार्यक्रम बिना देरी के लोगों तक पहुंचे।

मंत्री ने अधिकारियों को प्रमुख सरकारी योजनाओं - अन्न भाग्य, गृह लक्ष्मी, गृह ज्योति, युवा निधि और शक्ति- के सुचारू कार्यान्वयन की सुविधा के लिए लाभार्थियों का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया।

हेब्बलकर ने यह भी कहा कि वर्तमान में किराए के भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को नए परिसर में स्थानांतरित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

 

Published : 

No related posts found.