Karnataka: बीजेपी के अश्वथ नारायण के खिलाफ मामला दर्ज, "सिद्धारमैया को खत्म करो" बयान पर कार्रवाई, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री सी एन अश्वथ नारायण पर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ दिये गये कथित बयान को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व मंत्री सी एन अश्वथ नारायण
पूर्व मंत्री सी एन अश्वथ नारायण


मैसुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री सी एन अश्वथ नारायण पर मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ दिये गये कथित बयान को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।

ऐसा आरोप है कि नारायण ने फरवरी में एक जनसभा में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को खत्म करने का आह्वान किया था जैसे कि उनके अनुसार, ‘‘उरी गौड़ा और नांजे गौड़ा ने 18वीं सदी के मैसुरु के शासक टीपू सुल्तान को खत्म किया था।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता एम लक्ष्मण की शिकायत पर बुधवार को यहां देवराज पुलिस थाने में नारायण के खिलाफ आपराधिक धमकी और उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

यह मामला इस साल 15 फरवरी को एक चुनावी रैली के दौरान नारायण के भाषण से जुड़ा है।

जनसभा में नारायण ने कहा था, ‘‘आप किसे चाहते हैं टीपू या सावरकर (हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर)? हम टीपू को कहां भेजे? उरी गौड़ा और नांजे गौड़ा ने क्या किया? उन्हें भी उसी तरह खत्म कर देना चाहिए।’’










संबंधित समाचार