

यूपी के कांसगंज में नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में खौफनाक सजा देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कांसगंज: जनपद के ग्राम वाहिदपुर में एक दुकानदार ने दो बच्चों को 5 हजार चोरी करने के आरोप में पकड़ाकर पीट दिया। जिसके बाद दुकानदार ने लोगों के साथ मिलकर दोनों नाबालिग बच्चों के आधे सिर मुंडवाकर उनके हाथ पैर बांधकर धुमाया।
डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार नाबालिग बच्चों के आधे सिर को गंजा कर धूमाने और पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और बच्चों को मुक्त कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को मुक्त करवाकर उनके घर भेज दिया व आरोपी दुकानदार हरिप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
मामले पर एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो को देखकर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.