कानपुर: भारी मन से दुकाने शिफ्ट करने में जुटे मायूस पटाखा व्यापारी

डीएन संवाददाता

हाईकोर्ट के फैसले के बाद नानाराव पार्क में पटाखों की दुकान लगाने वाले व्यापारियों में भारी मायूसी है और भारी मन से उन्होंने अपनी दुकानें शिफ्ट करनी शुरू कर दी है।

नई जगह जाते पटाखा व्यापारी
नई जगह जाते पटाखा व्यापारी


कानपुर: इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने शुक्रवार को एक अहम फैसले में कानपुर के नानाराव पार्क में लगने वाली पटाखों की दुकानों को अगले 24 घण्टे के अंदर किसी और जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए। इस आदेश के बाद पटाखा व्यापारियों में मायूसी छा गई है। कुछ पटाखा व्यापारी अपने सारे सामान के साथ नई जगह की तलाश कर रहे हैं और यहां से जगह खाली कर रहे हैं।

पटाखा व्यापारियों पर पड़ रहा गहरा असर

पटाखा बाज़ार एसोसिएशन के कार्यकर्ता राजू ने बताया कि हम सभी व्यापारी पहले मेस्टन रोड में पटाखे लगाते थे। साल 2007 में डीएम द्वारा एक कमेटी बनाये जाने के बाद ये निर्णय लिया गया, तब से लेकर अब तक हमलोग नानाराव पार्क में पटाखा का दुकान लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद निश्चित रूप से पटाखा व्यापारियों के ऊपर गहरा असर पड़ा है। त्योहार नज़दीक है, इधर से उधर शिफ्टिंग करना कोई छोटी बात नहीं है। केवल नुकसान ही हो रहा है। अभी शिफ्टिंग की जगह तय नही हो पाई है। जिला प्रशासन से बातचीत हो रही है।

इस मामले में डीएम सुरेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा, दुकानें कहाँ लगेंगी, यह तय किया जा रहा है।










संबंधित समाचार