कानपुर: हाई प्रोफाइल निशा केजरीवाल हत्याकांड का खुलासा

कानपुर में एक व्यवसायी की पत्नी निशा केजरीवाल की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला और कोई नही उनका पड़ोसी युवक ही निकला।

Updated : 15 July 2017, 5:39 PM IST
google-preferred

कानपुर: रिहायशी इलाके का रहने वाला व्यवसायी अरुण केजरीवाल की पत्नी की हत्या 12 जुलाई को हुई। उनकी पत्नी की हाई प्रोफाइल हत्याकांड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिनों से कई अहम बिंदुओं पर जांच कर रही थी। शनिवार को आईजी और डीआईजी कानपुर की मौजूदगी में इस घटना से पर्दा हट गया। हत्या करने वाला और कोई नही उनका पड़ोसी युवक ही निकला।

यह भी पढ़ें: कानपुर: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

हाई प्रोफाइल निशा केजरीवाल हत्यकांड मामले में डीआईजी सोनिया सिंह ने टीम गठित कर मामले की तहकीकात में जुट गई। शुक्रवार को आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की वही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिये और शक के आधार पर कुछ अहम बिंदु मिले इस दौरान सीसीटीवी में जांच करने के बाद पड़ोस के एक युवक राघव की तस्वीर सामने आई जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर निशा केजरीवाल के घर के सामने रहने वाले पुनीत सिंह के घर पहुंचकर पूछताछ की।

पूछताछ में पुलिस ने उन्हें बताया कि आपके बेटे आदित्यनारायन उर्फ राघव ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पहले तो राघव के परिजनों को यकीन नही हुआ। आपको बता दें कि घटना को अंजाम देते हुए राघव मुम्बई के लिए रवाना हो गया था। पुलिस के कहने पर राघव के परिजनों ने ही उसे आधे रास्ते से घर बुलाया और जैसे ही राघव सेंट्रल पहुंचा घेराबन्दी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने राघव से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद खुदबखुद सब कुछ बता दिया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में दो गोदामों में लगी आग से मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान

बताया जा रहा है कि राघव मुंबई में एलएलबी का स्टूडेंट है यहां छुट्टी पर आया हुआ था पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मेरा मुम्बई में कई लाखो का कर्जा हो गया था। शातिर राघव नशे का भी लती था प्रतिश्ठित परिवार से होने के नाते उसके घर मे भी पैसे की कोई कमी नही थी लेकिन नशे के चलते और कर्ज़े में डूबने के बाद उसने अपना शिकार अपने पड़ोसी निशा केजरीवाल को बनाया। पुलिस को राघव की निशानदेही से उसके द्वारा घर के बाहर बने स्टोर में छुपाए हुए आलाकत्ल बरामद हो गए। जिसमे आलाकत्ल हथौड़ा, चाकू शामिल हैं। वही नगद एक लाख चालीस हजार रुपये, एक सोने का हार , चांदी के 2 सिक्के और एक मोती की माला जिसे राघव ले कर भाग रहा था उसे भी बरामद कर लिया गया है।

पकड़ा जाने वाला युवक राघव भी एक प्रतिश्ठित परिवार से ताल्लुक रखता है। घर मे मिलने वाली पॉकेट मनी से उसका खर्च पूरा नही हो पाता था जिसके बाद उसने अपना खर्च और नशा पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया।

क्या कहना है पुलिस के अधिकारियों का

आईजी आलोक सिंह ने बताया कि हाईप्रोफाइल घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना का खुलासा किया। वही आरोपी आदित्य नारायण उर्फ राघव को निशा केजरीवाल हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है।

Published : 
  • 15 July 2017, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.