कानपुर में गंगा का जलस्तर गिरा, बढ़ी चिंताएं

पिछले दो दिन में कानपुर की गंगा नदी में जलस्तर 7 इंच तक घट गया है, जिसके चलते गर्मी में इलाके के लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।

Updated : 25 February 2017, 6:50 PM IST
google-preferred

कानपुर: गंगा के जलस्तर घटने से मुश्किलें बढ़ गयी हैं। मौसम लगातार करवटें ले रहा है। वहीं गंगा का जलस्तर भी लगातार गिरता जा रहा है जो जलकल विभाग के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। पिछले दो दिनों में गंगा का जल स्तर लगभग सात इंच के करीब गिर गया है। ऐसे ही हालात रहे तो आने वाली गर्मी में शहर के लोगों को पानी की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

जिस हिसाब से जलस्तर गिर रहा है उससे अब जलकल विभाग को मिलने वाले 20 करोड़ लीटर पानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भैरोघाट पंपिग स्टेशन पर कच्चा पानी लेने के लिए ड्रेजर मशीनो का प्रयोग करना पड़ रहा है और इन्हें चलाने की समय-सीमा भी बढा दी गयी है। बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। स्थिति को देख जलकल विभाग के अफसर चिंतित है। शनिवार को जलस्तर 356.5 फीट के पास जा पहुंचा। वहीं पानी कम होने के कारण पानी में कालापन बढ़ गया है। अफसरों द्वारा गंगा बैराज के दो गेट खुलवाने के प्रयास किये जा रहे है। 30 गेटों में सिर्फ दो गेट थोड़े-थोड़े खोले गए। इसके चलते गंगा का जलस्तर भैरव घाट की तरफ कम हो गया। फ़िलहाल ऐसे है किं आने वाली गर्मी में पानी की किल्लत से शहरवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Published : 
  • 25 February 2017, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.