अंग्रेजी शराब पीने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, नामी ब्रांडों की अवैध शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, ऐसे आपकी सेहत से करते थे खिलवाड़

यदि आप भी उन लाखों लोगों में शामिल हैं, जो अंग्रेजी शराब पीने के शौकीन है तो यकीन मानिये यह खबर आपको सावधान करने के लिये लिये काफी है। यूपी एसटीएफ ने नामी ब्रांडों की अवैध शराब बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2022, 7:56 PM IST
google-preferred

कानपुर: यदि आप भी अंग्रेजी शराब पीने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपको सावधान करने के लिये काफी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नामी ब्रांडों की अवैध शराब बनाकर उसकी सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाकर उसकी सप्लाई करने वाले इस गैंस के कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों के 19,400 ढ़क्कन बरामद किये। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर जायसवाल पुत्र स्व गणेश जायसवाल है, जो बकरमण्डी, थाना बजरिया, जनपद कानपुर नगर का रहने वाला है। आरोपी को ट्रांसपोर्ट नगर, थाना क्षेत्र बाबूपुरवा कमिश्नरेट कानपुर नगर से दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी से विभिन्न शराब ब्राण्डों के 19,400 के ढ़क्कन के अलावा दो टैक्स इनवॉयस एल्यूमिनियम सील्स भी बरामद कती गई। 

जानकारी के मुताबिक विगत कुछ समय से यूपी एसटीएफ को अवैध अंग्रेजी शराब बनाकर राज्य के विभिन्न जनपदों में एक संगठित गैंग द्वारा तस्करी किये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की समस्त टीमों व इकाईयों को इसकी रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

एसटीएफ को कल बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि अवैध अंग्रेजी शराब बनाने के लिये रॉ-मटेरियल की खेप अवैध रूप से ग्रीन टाइम ट्रांसपोर्ट कानपुर आनी है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर की एक टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र उक्त आरोपी अंकुर जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था। जहॉ पर अंग्रेजी शराब की बोतलों से शराब निकालकर उसमें पानी मिलाकर बेच देता था और निकाली गयी शराब को अलग बोतल में डालकर ढ़क्कन आदि से पैक कर बेच देता था। जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता था। उसे इस मामले में पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि जेल में रहने के दौरान नकली शराब का काम करने वाले लोगों से उसका सम्पर्क हुआ। वह गुल्लू उर्फ जाकिर के सम्पर्क में आया, जो काफी समय पहले से नकली शराब बनाने के उपकरण आदि को दिल्ली एवं मुम्बई से मंगाकर आस-पास के जनपदों में सप्लाई करने का काम करता था। करीब 10 दिन पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा कुछ लोगों को ढ़क्कन और रैपर के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दिल्ली स्थित अवैध रूप से ढ़क्कन बनाने वाली फैक्ट्रियॉं पकड़ी गयी थी। 

साथ ही दहिसर महाराष्ट्र में भी नकली शराब बनाने के रॉ-मेटेरियल तैयार वाली फैक्ट्री पकड़ी गयी थी, जिसको सीज कर दिया गया था। पकड़े गये ढ़क्कन को भिवांडी से सोनू नाम के व्यक्ति द्वारा फर्जी इनवॉयस पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा गया था। जिसे गुल्लू उर्फ जाकिर के बताये गये स्थान लखनऊ के लिये भेजना था। 

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना-बाबूपुरवा, कमिश्नरेट कानपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आरोपी के खिलाफ  स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 7 April 2022, 7:56 PM IST

Related News

No related posts found.