कानपुर: डाइनामाइट न्यूज का फिर बड़ा असर, अवैध ग्लू भट्टियों पर प्रशासन का कहर

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज का एक बड़ा असर फिर सामने आया है। जाजमऊ के पेउंदी गांव में अवैध रूप से चल रही ग्लू भट्टियों के खिलाफ जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें नष्ट कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज ने इन अवैध भट्टियों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

ग्लू भट्टियों को नष्ट करता प्रशासन
ग्लू भट्टियों को नष्ट करता प्रशासन


कानपुर: जाजमऊ के पेउंदी गांव में कई वर्षों से अवैध रूप से चल रही ग्लू भट्टियों के खिलाफ जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्यवाई की है। प्रशासन ने इन अवैध ग्लू भट्टियों को आखिरकार नष्ट कर दिया। ग्लू भट्टियों के संचालकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: जानिये सपा विधायक इरफान सोलंकी की कैसी कटी महराजगंज जिला जेल में पहली रात

गौरतलब है कि गंगा तट पर बसे जाजमऊ पेउंदी गांव में चल रही इन ग्लू भट्टियों की खबर को डाइनामाइट न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ग्रामीणों ने भी इन भट्टियो को यहाँ से हटवाने के लिए कई बार जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत की थी।  

यह भी पढ़ें | कानपुर: अवैध भट्टियों के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय घेरा

भट्टियों के प्रदूषण और बीमारी से परेशान ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में बीते सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया।  जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को ग्लू भट्टियों को क्रेन की मदद से नष्ट कर दिया। भट्टियों के संचालको कों भी नोटिस जारी कर दिया गया।

एसीएम 2 धीरेंद्र सिंह और सर्किल फ़ोर्स के नेतृत्व में पेउंदी गांव पहुंचकर प्रशासन ने इन भट्टियों को खत्म किया। इस दौरान सीओ केंट समेत नगर निगम के आलाधिकारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार