कानपुर में शराबी सिपाही ने पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या

कानपुर में एक सिपाही का वीभत्स चेहरा सामने आया है। शराबी सिपाही ने अपनी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

Updated : 25 February 2017, 8:54 PM IST
google-preferred

कानपुर: कल्याणपुर थाने के अंतर्गत इंदिरानगर इलाके में एक सिपाही ने पीट पीट कर पत्नी की हत्या कर दी है।

इंदिरानगर इलाके में रहने वाले सनोज यादव किराये के मकान में पत्नी अर्चना यादव (31) और बेटे के साथ रहता है। मूल रूप से छिबरामऊ निवासी सिपाही सनोज यादव उरई में तैनात है।

बताया जा रहा है कि सिपाही सनोज शराब का आदती है जिसके चलते अक्सर पत्नी से झगड़ा बना रहता था। आये दिन नशे में पत्नी से रुपयों की डिमांड कर झगड़ा करता था। झगड़ा बढ़ने के चलते पत्नी नेट की पढाई के लिए दिल्ली चली गयी। इसी बीच बच्चे की तबियत ख़राब बताकर सनोज ने अर्चना को दिल्ली से बुलाया। अर्चना के घर पहुँचने के बाद दोनों में काफी विवाद हुआ। गुस्से से आगबबूला सनोज ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

 

शव ठिकाने लगाने की जुगत

सनोज देर रात शव को ठिकाने लगाने के लिए बाहर निकला ही था कि मौके पर मकान मालिक ने उसे देख लिया। बोरे में ले जा रहे शव को छोड़ सनोज फ़रार हो गया। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की जांच की पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर छानबीन की जा रही है जल्द आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया जायेगा। वहीँ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Published : 
  • 25 February 2017, 8:54 PM IST

Related News

No related posts found.