कानपुर: भाजपा कार्यसमिति की महाबैठक शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएसआईटी इंजीनियरिंग कालेज में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक में सीएम योगी समेत सभी केबिनेट मंत्री और कार्यसमिति सदस्य भाग ले रहे हैं, जिसमे आगे की रणनीति तय की जानी है।

Updated : 12 October 2017, 12:52 PM IST
google-preferred

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक की शुरूआत वंदे मातरम के साथ हो गई है।

कानपुर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि पीएसआईटी इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित होने वाली इस बैठक में कार्यसमिति के लगभग 500 सदस्यों के आने की उम्मीद है। बैठक के लिये हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।

 बैठक में योजनाओं से लेकर हर बात पर विचार होगा वही निश्चित रूप से निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव को लेकर भी बैठक में बातचीत होगी।

कार्यसमिति की बैठक में पहुंच रहे सारी केबिनेट का बड़े ही रीति रिवाज के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीका लगाकर और परफ्यूम छिड़क कर कार्यसमिति के सदस्यों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों सहित करीब 500 कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहेंगे।
 

Published : 
  • 12 October 2017, 12:52 PM IST

Related News

No related posts found.