कानपुर: हेमा मालिनी की अदभुत नृत्य-कला ने मोहा सबका मन

डीएन संवाददाता

फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने अपनी अदभुत नृत्य-कला से सबका मन मोह लिया। शिव के साथ अपने सती रूप व कला से सबको अचंभित एवं आकर्षित कर डाला।

नृत्य-कला प्रस्तुत करती अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी
नृत्य-कला प्रस्तुत करती अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी


कानपुर: दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की कानपुर इकाई की ओर से पीएसआईटी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने अपने अदभुत नृत्य-कला से सबका मन मोह लिया। साथी कलाकारों के संग नृत्य नाटिका में मां दुर्गा औऱ सती के रूप में हेमा मालिनी की शानदार प्रस्तुति पर पूरा ऑडिटोरियम करतल ध्वनि से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप के उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे।

सती रूप ने किया अचंभित
पीएसआईटी कालेज में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। भारत नाट्यम की दक्ष नृत्यांगना हेमा मालिनी ने शिव के साथ अपने सती रूप व कला से सबको अचंभित एवं आकर्षित कर डाला। हेमा मालिनी ने 'सती संग सोहे शिव शंकर सुखदासी.. गीत पर अदभुत नृत्य प्रस्तुत किया। 

ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज 
ऑडिटोरियम में बैठे लोग इस पल को अपने आँखों मे बसाने के लिये आतुर दिखाई दिए। सती दाह से लेकर शिव तांडव का भव्य और अदभुत दृश्य देख कर पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। सभी दर्शक खुशी से सराबोर हो उठे।

 










संबंधित समाचार