कन्नौज: पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के बाद अधेड़ ने खत्म कर ली जीवन लीला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

यूपी के कन्नौज में पुलिस की लापरवाही के कारण अधेड़ ने अपनी जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

कन्नौज:  ठठिया थाने के पास पड़ोसियों से विवाद के बाद अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात पड़ोसियों से हुए झगड़े के बाद बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस बिना कार्यवाही के ही वापस लौट गई। जिसके बाद दहशत में आए व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पड़ोसियों से विवाद के बाद जब पुलिस वापस लौट गई। जिसके बाद हमलावर पड़ोसियों की सुबह देख लेने की धमकी से अधेड़ दहशत में था। जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि ठठिया थाने से कुछ दूर स्थित कस्बे में रहने वाले संतराम की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। 

संतराम पुत्र सियाराम सक्सेना उम्र 54 वर्ष  ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी छपट्टी मोहल्ला निवासी बल्ली पुत्र मुंशी लाल के हाथों बकरी बिक्री की थी। वह जब पांच हजार रुपये मांगने गया तो उपरोक्त बल्ली ने गाली गलौज कर दी। जिससे आहत होकर कमरे में छत में लगे पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Published :