कन्नौज: पड़ोसियों के साथ हुए विवाद के बाद अधेड़ ने खत्म कर ली जीवन लीला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

admin

यूपी के कन्नौज में पुलिस की लापरवाही के कारण अधेड़ ने अपनी जान दे दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परिवार में मचा कोहराम
परिवार में मचा कोहराम


कन्नौज:  ठठिया थाने के पास पड़ोसियों से विवाद के बाद अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात पड़ोसियों से हुए झगड़े के बाद बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस बिना कार्यवाही के ही वापस लौट गई। जिसके बाद दहशत में आए व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पड़ोसियों से विवाद के बाद जब पुलिस वापस लौट गई। जिसके बाद हमलावर पड़ोसियों की सुबह देख लेने की धमकी से अधेड़ दहशत में था। जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। 

यह भी पढ़ें | UP Police: संभल कोर्ट में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, परिजनों को इस तरह खुद दी सूचना

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि ठठिया थाने से कुछ दूर स्थित कस्बे में रहने वाले संतराम की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। 

संतराम पुत्र सियाराम सक्सेना उम्र 54 वर्ष  ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी छपट्टी मोहल्ला निवासी बल्ली पुत्र मुंशी लाल के हाथों बकरी बिक्री की थी। वह जब पांच हजार रुपये मांगने गया तो उपरोक्त बल्ली ने गाली गलौज कर दी। जिससे आहत होकर कमरे में छत में लगे पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

यह भी पढ़ें | Suicide in UP: कन्नौज में अधेड़ ने लगायी फांसी, परिवार में मचा कोहराम










संबंधित समाचार