Site icon Hindi Dynamite News

Allahabad High Court: जस्टिस संजय यादव होंगे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनके नियुक्ति की सिफारिश की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Allahabad High Court: जस्टिस संजय यादव होंगे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

प्रयागराज: जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस यादव फिलहाल इलहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने अपने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया है। 

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के सेवानिवृत्त होने के बाद से जस्टिस संजय यादव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से वकालत की शुरुआत करने के बाद वे इसी हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। 

जस्‍ट‍िस संजय यादव ने 25 अगस्त 1986 को मध्‍य प्रदेश में वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी प्रैक्टिस शुरू की। मध्य प्रदेश के उप-महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया। इसके बाद 2 मार्च, 2007 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। 

जस्टिस यादव को 15 जनवरी, 2010 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। 6 अक्टूबर, 2019 से 02 नवंबर, 2019 तक और 30 सितंबर, 2020 से 02 जनवरी, 2021 तक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। 

जस्‍ट‍िस संजय यादव सिविल, संवैधानिक व राजस्व मामलों के अधिवक्ता के रूप में फेमस हैं। वह मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।

Exit mobile version