Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 18 लाख का गांजा बरामद

देवरिया में एसटीएफ लखनऊ और रामपुर कारखाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 18 लाख का गांजा बरामद

देवरिया: उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर कारखाना पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त छापेमारी के दौरान मंगलवार की रात में देसही देवरिया के निकट से एक कुंतल 54 किलो गांजा बरामद किया गया। जबकि दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया । जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पकड़े गए गंजा की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर के माध्यम से एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से एक कुंटल 54 किलो के लगभग गांजा बिहार को जा रहा है। जो हेतिमपुर से होते हुए देसही देवरिया मार्ग से जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ लखनऊ की टीम ने रामपुर कारखाना पुलिस को सूचना दी।

यह जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और देसही देवरिया मोड़ के पास घेरा बंदी कर दिए। इसी बीच एक कंटेनर जा रहा था। जिसमें बोर में गांजा रखा गया था। पुलिस ने वाहन को रोका। जिसमें बोरे में गंजा रखा गया था।

पुलिसिया कार्रवाई से अभियुक्त भगाने के फिराक में रहे। किंतु पुलिस ने वहां से दोनों अभियुक्त को पकड़ लिया। पुलिसिया पूछताछ में एक अभिव्यक्त ने अपना नाम मजहर अली पुत्र कासिम अली, निवासी पिपरा मदन गोपाल, थाना रामपुर कारखाना ,जबकि दूसरा विजईपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले अभिमन्यु सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह बताया। पुलिस ने दोनों अभिव्यक्तियों के विरुद्ध 8/20/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में 18 लख रुपए बताई जा रही है।

Exit mobile version