उत्तर प्रदेश में 100 दिनों के प्लान के तहत देखिए किन-किन पदों पर निकली नौकरियां
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। योगी सरकार ने पहले 100 दिनों के एक्शन प्लान के तहत कई घोषणाएं की हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 100 दिनों के एक्शन प्लान के तहत कई ऐलान किया हैं। प्रदेश में उच्च शिक्षा के सेलेब्स में स्वाधीनता सेनानियों की कहानियों और किस्सों को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस विभाग में भी भर्तियों की घोषणा की गई है। विभाग में ये भर्तीयां सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए है। योगी सरकार ने 100 दिनों के एक्शन प्लान के तहत और कई शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं।
कम हुई UPJEE और B-Ed की रजिस्ट्रेशन फीस
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: एक मिनट में पढ़िए इस समय की देश और दुनिया की बड़ी खबरें
प्रदेश में UPJEE और B-Ed करने वाले लोगों के लिए खुशखबर है कि UPJEE और B-Ed की रजिस्ट्रेशन फीस कम कर दी गई है। बरेली के
महात्मा ज्योतिबा फुले यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर B-Ed की फीस में 33 प्रतिशत की कटौती की है। वहीं UPJEE के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती की गई है।
प्रदेश में निकली 26,382 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके काम की है ये खबर
उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 26,382 पदों पर भर्ती निकाली है। विभाग ने कांस्टेबल और फायरमैन के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदम मांगे है। आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू होने के बाद अक्टूबर में लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।