उत्तर प्रदेश में 100 दिनों के प्लान के तहत देखिए किन-किन पदों पर निकली नौकरियां

DN Bureau

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। योगी सरकार ने पहले 100 दिनों के एक्‍शन प्‍लान के तहत कई घोषणाएं की हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश में खुलेंगी कई नौकरियां (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश में खुलेंगी कई नौकरियां (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 100 दिनों के एक्‍शन प्‍लान के तहत कई ऐलान किया हैं। प्रदेश में उच्च शिक्षा के सेलेब्स में स्‍वाधीनता सेनानियों की कहानियों और किस्सों को पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस विभाग में भी भर्तियों की घोषणा की गई है। विभाग में ये भर्तीयां स‍ब-इंस्‍पेक्‍टर की पोस्ट के लिए है। योगी सरकार ने 100 दिनों के एक्‍शन प्‍लान के तहत और कई शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। 

कम हुई  UPJEE और B-Ed की रजिस्‍ट्रेशन फीस

प्रदेश में UPJEE और B-Ed करने वाले लोगों के लिए खुशखबर है कि UPJEE और B-Ed की रजिस्‍ट्रेशन फीस कम कर दी गई है।  बरेली के 
 महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर B-Ed की फीस में 33 प्रतिशत की कटौती की है। वहीं  UPJEE के लिए  रजिस्‍ट्रेशन फीस में कटौती की गई है। 

प्रदेश में निकली 26,382 पदों पर कांस्‍टेबल की भर्ती

उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने 26,382 पदों पर भर्ती निकाली है। विभाग ने कांस्‍टेबल और फायरमैन के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदम मांगे है। आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू होने के बाद अक्‍टूबर में लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है।  










संबंधित समाचार