Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand DA Hike: सोरेन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मियों को नए साल से पहले तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand DA Hike: सोरेन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया

रांची: राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता को तीन प्रतिशत बढ़ाने (Jharkhand DA Hike) का निर्णय किया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2024 के प्रभाव से लागू होगी। इस प्रकार राज्यकर्मियों को छह माह का बकाया भी मिलेगा। यह लाभ सातवां वेतनमान लेनेवाले कर्मियों को मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैबिनेट के इस निर्णय से तीन लाख कार्यरत एवं पेंशनभोगी कर्मियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा। अब उन्हें 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

बैठक में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-ऊषा) के तहत भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की पहली बैठक में मल्टी डिसिप्लीनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (मेरू) योजना के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को 99.56 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इस राशि से विश्वविद्यालय ढांचागत व्यवस्था को सुदृढ़ कर सकेगा।

Exit mobile version