‘जीना इसी का नाम है’ के प्रमोशन के लिए अरबाज खान और मंजरी फड़नीस कानपुर पहुंचे

अपनी फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ के प्रमोशन के लिए एक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मंजरी फड़नीस कानपुर के एक मॉल पहुंचे।

Updated : 28 February 2017, 7:47 PM IST
google-preferred

कानपुर: फिल्म 'जीना इसी का नाम है' के प्रमोशन के लिए एक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मंजरी फड़नीस कानपुर के एक मॉल पहुंचे। फिल्म 3 मार्च को रिलीज़ हो रही है। अरबाज़ और मंजरी को देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंजरी ने कहा कि फिल्म में उन्होने राजस्थान की लड़की का रोल किया है जो अपने जीवन मूल्यों के साथ चलकर अपने सपनों को पूरा करना चाहती है।

अरबाज ने बताया कि फिल्म की कहानी कलाकार और लोकेशन सभी दर्शकों को बांधे रखेंगे। उन्होंने कहा हमने अमेरिका के विभिन्न स्थानों पर बहुत ही कठिन जगहों पर भी इस फिल्म की शूटिंग की है। इस दौरान स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए। कलाकारों ने सबसे फिल्म देखने की अपील की। 

Published : 
  • 28 February 2017, 7:47 PM IST

Related News

No related posts found.